MP Weather: शीतलहर की चपेट में मध्यप्रदेश, अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम अपना लगातार मिजाज बदलता जा रहा है। दरअसल, ठंड का तेज असर देखने को मिल रहा है और कोहरे के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है। अगर सर्द हवाओं की बात करें तो एमपी में दो दिन से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है तो कई जिलों में बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे ग्वालियर टीकमगढ़ नौगांव शिवपुरी में सर्द हवाएं चल रही है तो वही गुना में बूंदाबांदी भी हुई। जिसकी वजह से विजिबिलिटी में गहरा असर पड़ा है और विजिबिलिटी कम होने के बाद 50 से 100 मीटर तक हो गई।

कई जिलों में भारी बारिश तो कहीं जगह घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के असर दिखाई दे रहे हैं। जिससे कई जिलों में भारी बारिश तो कहीं जगह घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बता दे मंगलवार की सुबह 11 बजे तक शहर में कोहरे की धुंध छाई रही। पूरे दिन कोहरे की धुंध होने की वजह से चलने वाली सर्द हवाओं के बीच स्थित यह रही कि सुबह से ही लोगों ने आग जलाकर सर्दी से बचाव का प्रयास किया।

किसानों को हो रहा भारी नुकसान

जिले में कोहरा छाने की वजह से किसानों की फसलों पर भी गहरा असर पड़ रहा है। जिससे मटर, चना, मूंग और टमाटर की फसलों को नुकसान हो रहा है। इसलिए कृषको को अपने खेतों में ध्यान देने की खास जरूरत है। वही मौसम विभाग के मुताबिक ऐसी सर्दी कई सालों बाद देखने को मिली। दो दिन से सूरज के दर्शन न होने से लोगों का कहना है कि नए साल का आगाज ठंड के साथ हुआ। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान बताया है उसमें आगामी दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

शहरों का न्यूनतम तापमान

कोहरे को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया गया है। बेतूल में 14.2, भोपाल में 13.3 डिग्री, दतिया में 10.2, धार में 13.1 डिग्री, गुना में 11.2, ग्वालियर में 10.0 डिग्री, नर्मदापुरम में 16.3, इंदौर में 15.3 डिग्री, खंडवा में 13.0, खरगोन में 12.0 डिग्री, पचमढ़ी में 10.2, रायसेन में 13.6 डिग्री, राजगढ़ में 12.4, रतलाम में 13.5 डिग्री और उज्जैन में 15.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।