MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मुरैना में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा। वहीं, रविवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान बढ़ा रहा, और पांच शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, चार मार्च को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मार्च महीने के लिए तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहले सप्ताह में बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि चौथे सप्ताह में लू चलने की आशंका जताई गई है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 3 से 4 दिन लू चल सकती है, जबकि 20 मार्च के बाद कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
देर रात मुरैना में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है। वहीं, प्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। रविवार को दिन में पांच जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जिससे गर्मी का असर महसूस किया गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चार मार्च तक हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च में बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है, जबकि तापमान सामान्य से अधिक रहने के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश में मार्च से हीट वेव यानी लू का असर शुरू हो जाएगा। 15 मार्च के बाद कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने लगेगा, जिससे गर्म हवाओं का प्रभाव दिखाई देगा। मार्च से ही गर्मी के सीजन की शुरुआत हो जाती है और अगले चार महीने तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मार्च से मई के बीच करीब 15 से 20 दिन तक हीट वेव चल सकती है, जबकि अप्रैल और मई में इसका असर ज्यादा रहेगा, जिससे 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के विभिन्न संभागों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहकर 16-18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल और चंबल संभाग में यह सामान्य 14-16 डिग्री के बीच रहेगा। दिन में पश्चिमी गर्म हवाओं के प्रभाव से इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, सागर और जबलपुर संभाग में यह सामान्य 30-32 डिग्री पर बना रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है, जबकि गुजरात के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में तापमान सामान्य 15-17 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। अधिकतम तापमान की बात करें तो इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में यह सामान्य से अधिक रहेगा, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में 31-34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं।
रात में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने से इंदौर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री बढ़कर 20-23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि शेष सभी संभागों में यह 19-21 डिग्री तक रहेगा। दिन में पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ते हुए सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक 34-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के मिलने से पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।