MP Weather: अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से आज से मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। वातावरण में नमी बढ़ने के कारण रविवार तक प्रदेशभर में बादल, बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस परिवर्तन का सबसे अधिक असर पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश के जिलों में देखने को मिलेगा, जहां तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात की घटनाएं भी होने की आशंका है। इन सभी जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास और मंदसौर सहित जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई है, जिससे मौसम में हल्का ठंडापन और नमी बढ़ी है।
वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात सक्रिय है, जिससे एक द्रोणिका उत्तर केरल, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए कर्नाटक तक बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवाओं के साथ नमी प्रदेश में प्रवेश कर रही है, जिसके चलते गुरुवार से रविवार तक मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलने और आंधी आने की भी संभावना जताई गई है।
4 मई तक मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहेगा। प्रदेशभर में बादल, बारिश, तेज आंधी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मई को सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 35 जिलों में आंधी और बारिश का खतरा बना रहेगा।
2 मई को जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सहित कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, वहीं शेष कई जिलों में आंधी की चेतावनी दी गई है। 3 मई को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है और बाकी कई जिलों में आंधी चलेगी। 4 मई को ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सिंगरौली, मऊगंज सहित लगभग पूरे पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी मध्य प्रदेश में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।