MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर जारी, ग्वालियर-सीधी-खरगोन में तेज बारिश, 23 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जानें अगले 96 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather: मध्य प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ लिया है। मंगलवार को हुई हल्की बारिश के बाद अब मौसम पूरी तरह बदलने को तैयार है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक मजबूत मॉनसून सिस्टम सक्रिय हो चुका है, जिससे भारी बारिश की आशंका बढ़ गई है।

18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। ये क्षेत्र विशेष सतर्कता की मांग करते हैं।

इन जिलों में येलो अलर्ट

गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, सतना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन इलाकों में करीब 4 इंच तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में भी मध्यम या हल्की बारिश के आसार हैं।

पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में अलग-अलग असर

प्रदेश के पूर्वी संभाग—जैसे जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा में बारिश अच्छी दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में अब तक औसत से 86% ज़्यादा वर्षा हुई है। दूसरी ओर, पश्चिमी मध्य प्रदेश—भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में सामान्य से 57% अधिक बारिश हुई है।

नदियों-नालों में उफान, 25 जिलों में रिकॉर्ड बारिश

पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई नदी-नाले उफान पर हैं। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर सहित 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। ग्वालियर में सबसे ज़्यादा 2.3 इंच पानी बरसा। वहीं, खरगोन में 1.5 इंच, सीधी में 1 इंच और उमरिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।

हल्की बारिश वाले जिले

भोपाल, इंदौर, दतिया, नर्मदापुरम, मंडला, श्योपुर, बालाघाट, सागर, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, आगर-मालवा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून सीज़न में अब तक औसत 18.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 72% अधिक है।

बारिश में कौन जिला सबसे आगे?

निवाड़ी जिले ने बारिश के सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। यहाँ अब तक 103% बारिश यानी 31.46 इंच पानी गिर चुका है, जबकि इस जिले की सामान्य औसत सिर्फ 30.5 इंच है। टीकमगढ़ में 91% (33 इंच), छतरपुर में 75% (28 इंच), और मंडला में 75% (35 इंच) बारिश दर्ज की गई है।

बड़े शहरों में बारिश की स्थिति

राज्य के प्रमुख शहरों में भी अच्छा बारिश आंकड़ा देखा गया है। भोपाल में अब तक 14.5 इंच, इंदौर में 7 इंच, ग्वालियर में 18.5 इंच, जबलपुर में 21.6 इंच और उज्जैन में 8 इंच पानी बरस चुका है। हालांकि, इंदौर और उज्जैन संभाग अपेक्षाकृत पीछे चल रहे हैं।

सतर्कता की अपील

मौसम विभाग ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। जिन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहाँ लोगों से कहा गया है कि वे खुले इलाकों में जाने से बचें, बारिश के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।