MP Weather: मध्यप्रदेश में मॉनसून हुआ तेज, नदियों का बढ़ा जलस्तर, कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों एक मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिस्टम 10 जुलाई तक प्रभावी रहेगा और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज़ बारिश जारी रहेगी। विशेषकर पूर्वी मध्यप्रदेश पर इसका असर ज़्यादा देखा जा रहा है।

लगातार बारिश से बिगड़ने लगे हैं हालात

तेज़ बारिश की वजह से सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा, और बैतूल जिलों में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कई जगह जलभराव, नदियों का उफान और सड़क संपर्क टूटने जैसी समस्याएं सामने आई हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोलने पड़े, जिससे नर्मदा नदी के किनारे बसे इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

नदी-नालों में उफान, ट्रेनों पर असर

लगातार बारिश से नदियों और डैमों में जलस्तर बढ़ गया है। शहडोल रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से ट्रैक डूब गया और ट्रेनों को घंटों रोका गया। कटनी में भी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कुछ इलाकों का संपर्क टूट गया है। मंडला और डिंडौरी में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है। उमरिया में जोहिला डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं।

7 जुलाई 2025: अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

7 जुलाई को जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बैतूल जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। सिवनी और बालाघाट में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। वहीं मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में यलो अलर्ट है।

8 जुलाई 2025: छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के लिए रेड अलर्ट

8 जुलाई को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अत्यधिक भारी बारिश (Red Alert) की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट और नरसिंहपुर में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, रीवा, सीधी सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

9 जुलाई 2025: पश्चिमी MP में बारिश की तेज़ी

9 जुलाई को बारिश का केंद्र पश्चिमी मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट होगा। इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, कटनी, डिंडौरी और अनूपपुर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

10 जुलाई 2025: विदिशा में भारी बारिश का खतरा

10 जुलाई को विदिशा जिले में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शाजापुर, देवास, उज्जैन और रतलाम जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई?

रविवार को उमरिया में सिर्फ 9 घंटे में 3.5 इंच बारिश दर्ज हुई। मंडला में डेढ़ इंच, जबलपुर में 1 इंच, और पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में लगभग पौन इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, बैतूल, इंदौर, रायसेन, छतरपुर, सीहोर, शाजापुर सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जगह रातभर बारिश चलती रही।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार सतर्क हैं। डैमों और नदियों की निगरानी की जा रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में सड़क संपर्क बाधित होने की सूचना भी मिल रही है।