MP Weather: प्रदेश में मानसून की गतिविधियों का जोरदार दौर जारी है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल और उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। सोमवार को नर्मदापुरम और इंदौर में खासकर तेज बारिश दर्ज की गई।
इंदौर में सुबह कोहरा भी छाया रहा, जिससे दृश्यता 400 मीटर तक सीमित रही। राजधानी भोपाल में भी दिनभर बादल छाए रहे, जिससे मौसम ठंडा और उमस भरा बना रहा। इस प्रकार की बारिश ने सावन के महीने का अहसास दिलाया, और किसानों के लिए भी यह बारिश राहत की खबर है। सोमवार को बैतूल में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 35 मिलीमीटर तक बारिश हुई। अन्य स्थानों पर बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:
– भोपाल: 14 मिलीमीटर
– धार: 4 मिलीमीटर
– इंदौर: 1 मिलीमीटर
– पचमढ़ी: 13 मिलीमीटर
– रायसेन: 2 मिलीमीटर
– दमोह: 1 मिलीमीटर
– जबलपुर: 5 मिलीमीटर
– सागर: 16 मिलीमीटर
– उमरिया: 7 मिलीमीटर
इस वर्षा ने क्षेत्र के मौसम को और अधिक ठंडा किया है और किसानों के लिए फसल के लिए आवश्यक नमी प्रदान की है। मौसम विभाग ने इंदौर, धार, देवास और अलीराजपुर जिलों में देर रात को बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और इंदौर जिलों में बिजली के साथ हल्की आंधी चलने की भी संभावना है।
इस मौसम की स्थिति से किसानों को अपनी फसलों के लिए सावधान रहने की सलाह दी गई है, खासकर आंधी और बिजली गिरने के दौरान। सभी नागरिकों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई होना अभी बाकी है। जब मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा, तब वातावरण से नमी कम हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप धीरे-धीरे रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी, और शाम के समय ठंडक महसूस होने लगेगी, जो सुबह तक जारी रहेगी।
इस प्रक्रिया से मौसम में बदलाव आएगा, और नागरिकों को सुबह और रात के समय अधिक ठंडक का अनुभव होगा, जो कि मौसमी परिवर्तन का एक सामान्य हिस्सा है। मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि शनिवार को पश्चिम मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सबसे ज्यादा 87.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी 47 मिमी बारिश हुई।
दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट मंडला जिले में दर्ज की गई, जबकि अन्य जिलों में तापमान में कमी देखी गई। नीमच जिले में भी 87.6 मिमी बारिश हुई। राजधानी भोपाल में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे वहां का मौसम ठंडा बना हुआ है।