MP Weather: प्रदेश में सोमवार को मानसून ने समय से एक दिन पहले ही प्रवेश कर लिया। यह बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों से होते हुए राज्य में दाखिल हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सात दिनों में यह पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। सबसे आखिर में ग्वालियर-चंबल अंचल में इसकी एंट्री होगी। फिलहाल प्रदेश में कई स्थानों पर तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए जिन जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, उनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सिंगरौली, जबलपुर, शहडोल, छतरपुर और कई अन्य जिले शामिल हैं। इन इलाकों में तेज हवाएं 40 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं और मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
छतरपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज
सोमवार को प्रदेश में जहां-जहां मानसून पहुंचा, वहां बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया। सबसे अधिक वर्षा छतरपुर जिले के नौगांव में दर्ज की गई, जहां 1.25 इंच बारिश हुई। रीवा में 1 इंच से अधिक, जबकि मंडला में करीब आधा इंच पानी गिरा। भोपाल समेत कई जिलों में शाम को बादल छाए और कहीं-कहीं हल्की फुहारें भी पड़ीं।
गर्मी से राहत, केवल नर्मदापुरम में रहा अधिक तापमान
प्रदेश में बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को नर्मदापुरम एकमात्र शहर रहा, जहां तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। अन्य प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में पारा 31 से 38 डिग्री के बीच रहा। सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी रही, जहां तापमान 31.2 डिग्री रहा।
दो साइक्लोनिक सिस्टम कर रहे हैं प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि मानसून इस बार समय से 8 दिन पहले देश में प्रवेश कर गया था, लेकिन मध्यप्रदेश में यह 15 जून की सामान्य तारीख की बजाय 17 जून को पहुंचा। पिछले साल की तुलना में यह फिर भी जल्दी आया है।
आने वाले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
17 जून को लगभग 55 जिलों में बारिश की संभावना है। तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, रीवा, छिंदवाड़ा, खरगोन और कटनी जैसे जिले शामिल हैं।
18 जून को अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
19 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, खासतौर पर पूर्वी और मध्य जिलों में।
20 जून को कटनी में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जबकि नीमच, मंदसौर, शाजापुर जैसे पश्चिमी जिलों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की उम्मीद है।