MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर, 6 वेदर सिस्टम सक्रिय, इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में इस समय मानसून पूरे शबाब पर है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कभी मध्यम तो कभी झमाझम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। इस मानसूनी दौर ने जून महीने में अब तक औसत से 42 प्रतिशत अधिक वर्षा करवाई है। जहां सामान्य तौर पर जून में 124.2 मिमी बारिश होती है, वहीं इस साल अब तक 176.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

लो प्रेशर और चक्रवातों की वजह से सक्रिय है मानसून

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस समय बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके चलते जुलाई महीने की शुरुआत और भी अधिक बारिश लेकर आने वाली है। विशेषज्ञों की मानें तो यह दबाव के क्षेत्र मानसून को और मजबूत कर रहे हैं जिससे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी।

राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

रविवार को भोपाल में दिनभर रुक-रुक कर तेज और मध्यम बारिश होती रही। शाम तक राजधानी में जून के निर्धारित औसत से अधिक 154.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, ग्वालियर, रायसेन और नर्मदापुरम में भी बारिश ने जोरदार दस्तक दी और मौसम सुहावना बना रहा।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी: दो दिन बाद बारिश और बढ़ेगी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि मानसून ने पहले अरब सागर की तरफ से प्रवेश किया और अब बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम और तेज बारिश लेकर आएंगे। अनुमान है कि 2 और 3 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में सक्रिय हैं छह बड़े मानसूनी सिस्टम

राज्य में इस समय 6 बड़े मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं, जो बारिश की रफ्तार को तेज बनाए हुए हैं:
1. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र
2. उत्तरी अरब सागर में ऊपरी हवा का चक्रवात
3. दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवात
4. अरब सागर से बंगाल की खाड़ी को जोड़ने वाली ट्रफ लाइन
5. उत्तरी गुजरात से एक और ट्रफ का निर्माण
6. उत्तरी हरियाणा में भी ऊपरी हवा का चक्रवात

इन सभी सिस्टम की मौजूदगी से प्रदेश में लगातार वर्षा बनी हुई है।

15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई जगह ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में एक ट्रफ
रेखा गुजर रही है जिससे साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके असर से 30 जून को भी कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, बैतूल, हरदा, मुरैना, रीवा, डिंडोरी, कटनी, नर्मदापुरम, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, सीहोर और नरसिंहपुर में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।