MP Weather: एक बार फिर मध्यप्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार (23 मार्च) से राज्य में बारिश और ओले का सिलसिला थम जाएगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो 25 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से अगले तीन दिनों में तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस अवधि के दौरान बारिश और आंधी की संभावना कम रहेगी, जिससे मौसम अपेक्षाकृत गर्म और शुष्क बना रहेगा।
रविवार को मध्यप्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है और कहीं भी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है। यह बदलाव राज्य में सामान्य मौसम की ओर संकेत करता है, जिससे लोगों को अस्थायी राहत मिलेगी। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में बढ़ोतरी का असर महसूस किया जाएगा। दिन के समय धूप तेज रह सकती है और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभव है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा सकता है, जिससे गर्मी का एहसास और तेज हो जाएगा।
शनिवार को जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर और शहडोल में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी, जबकि अनूपपुर और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। इससे पहले शुक्रवार, 21 मार्च को मौसम विभाग ने अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इन क्षेत्रों में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी।
आईएमडी के अनुसार, 23 मार्च (रविवार) को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। 24 मार्च (सोमवार) को राज्यभर में तेज धूप देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में गर्मी का असर तेजी से बढ़ेगा और कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। सामान्यतः जब दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक होता है, तो उसे हीट वेव यानी लू की स्थिति माना जाता है।
मार्च से गर्मी के सीजन की औपचारिक शुरुआत हो जाती है और इसके साथ ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलती है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार महीने—मार्च से जून तक—प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। खासकर मार्च से मई के बीच हीट वेव का असर ज्यादा रहेगा। विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान लगभग 15 से 20 दिन लू चलेगी, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवात और ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा गया है। इसी कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 8 जिलों में ओलावृष्टि हुई और 50 से ज्यादा स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी का असर तेज़ी से महसूस होने लगेगा।