MP Weather : मध्यप्रदेश में बादल और बारिश से होगा नए साल का आगाज, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे ने कोहराम मचाया हुआ है। वही कई जगहों पर तेज ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है तो कई जगह पर ठंड एकदम से गायब हो गई है। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और तापमान में कभी गिरावट तो कभी अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक बता दे घने कोहरे के कारण फ्लाइट के साथ-साथ कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है। कोहरे ने आव गमन पर गहरा असर डाला है।

यहां छाया रहा घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक बता दे ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया जिलों में अति घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वही इसके अलावा शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, टीकमगढ़, छतरपुर में भी मध्यम कोहरा छाया हुआ है। वही नीमच, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, सागर, दमोह, पन्ना, रीवा, शहडोल और सीधी में भी कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 24 घंटे के लिए भिंड दतिया और ग्वालियर जिले में अति घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है। यहां पर संभावना है कि अगले 24 घंटे में अति घना कोहरा छाया रहेगा। जिसकी दृश्यता 50 मीटर से कम रह सकती है। मौसम विभाग ने अशोकनगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, शहडोल, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसकी दृश्यता 50 से 500 मीटर के बीच रह सकती है।

किसानों को सता रहा कोहरा

किसानों को सुबह का कोहरा बहुत सता रहा है। सुबह लोग जब सोकर उठते हैं तो ज्यादातर जिलों में कोहरे की चादर छाई रहती है। दतिया और सतना जैसे शहरों में दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज हुई है। वही खजुराहो ग्वालियर टीकमगढ़ में 50 से 100 मीटर और दमोह में 100 से 200 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में भी कोहरे का असर और धुंध देखने को मिली।

29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। जिसका असर स्ट्रांग रहेगा। यदि ऐसा होता है तो 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच ज्यादातर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिसकी वजह से ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इस समय प्रदेश में दक्षिण पूर्व हवाई एक्टिव हो गई है। जिसका असर घने कोहरे के रूप में दिखाई दे रहा है। कोहरे का असर अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही देखने को मिलेगा।