MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में भी लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहाँ पर भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। वही बात अगर सोमवार को प्रदेश में मौसम की करें तो अधिकांश हिस्सों में दोपहर बाद भारी बारिश के साथ तेज हवाएँ चलने का अनुमान जताया है। साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी है। वही इस बार अप्रैल महीने में मौसम का उतार चढ़ाव लगभग हर दिन देखने को मिल रहा है।

यहाँ पर हर दिन मौसम लगातार अपना रूप बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम प्रणालियों में बदलाव के कारण इस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। आम तौर पर अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी देखने को मिलती है लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग ही अपना तेवर दिखा रहा है। कई ज़िलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग जारी कर रहा है।

वहीं आने वाले दिनों में भी लगातार भारी वर्षा हो सकती है। बारिश थमने का नाम नहीं लेगी। वही बात अगर राजधानी भोपाल सहित कई ज़िलों की करें तो नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, ओम्कारेश्वर सहित कई ज़िलों में भारी बारिश देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं आने वाले दो तीन दिनों तक यह बदलाव देखने को मिलेगा।

आने वाले दो तीन दिनों तक लगातार आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा। वहीं इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा के अलावा कई ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल संभाग के ज़िलों में और नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास के अलावा शाजापुर, अशोकनगर में भी झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा।