MP Weather: बारिश ने बदला मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज, आज से चार दिनों तक इन 20 जिलों में बारिश के आसार, जमकर बरसेंगे बादल

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलता हुआ नज़र आ रहा है। मौसम अपना अटपटा मिज़ाज दिखा रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है। हालाँकि इन दिनों मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कई ज़िलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली। वहीं जहाँ मौसम साफ़ है वहाँ पर लू भी चल रही है।

प्रदेश का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। इसी बीच कई ज़िलों में भारी बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह प्रदेश के कई ज़िलों में तेज धूप देखने को मिली। लेकिन दोपहर बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। सतना, रीवा, सागर और सीहोर में तेज आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश हुई।

साथ ही सागर में आँधी तूफ़ान बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिला। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल, इंदौर समेत कई ज़िलों में आँधी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई। वहीं कई ज़िलों में बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई दिनों में बारिश ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इन जिलों में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, नर्मदा पुरम, बैतूल, डिंडोरी और बुरहानपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर कला, पन्ना, दमोह, सागर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर जिले इन जिलों में शामिल हैं।