Mp Weather: खजुराहो में रिकॉर्ड तापमान, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल में भी ठंडी रातें, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान

Mp weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी ने अपना प्रभाव बढ़ाया है, जिससे दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, खजुराहो, रीवा, और पचमढ़ी में ठंडक महसूस हो रही है। यहां की रातें शिमला, जम्मू, धर्मशाला, और देहरादून की तरह ठंडी हैं। दतिया में तापमान ने रिकॉर्ड 2.8 डिग्री तक गिरा, जबकि अन्य शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे है। ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव जैसे कई शहरों में ठंड से बुरा हाल है। भोपाल और इंदौर में भी ठंडक बढ़ी है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों तक यही मौसम जारी रहेगा। 26 जनवरी के बाद दिन-रात का तापमान और बढ़ने का अनुमान है। प्रदेश में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड से गुजरा, ग्वालियर और खजुराहो में कोल्ड-डे दर्ज किया गया। खजुराहो में तापमान ने अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया, जहां एक ही दिन में पारा 5.6 डिग्री से 13.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। ग्वालियर में 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अनेक शहरों में शीतलहर का असर भी महसूस किया गया। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, भोपाल में 24.3 डिग्री, इंदौर में 23.8 डिग्री, जबलपुर में 23.8 डिग्री, और उज्जैन में 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार को खजुराहो सहित 18 शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम

सोमवार को खजुराहो सहित 18 शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा। नौगांव में 18 डिग्री, टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा, रायसेन, मलाजखंड, सतना, सीधी, सागर, शाजापुर, पचमढ़ी, धार, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, उमरिया में पारा 25 डिग्री से कम रहा। मंडला में सबसे ज्यादा 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।

रात के तापमान की बात करें तो रविवार-सोमवार की रात में दतिया में रिकॉर्ड 2.8 डिग्री तापमान था। राजगढ़ में 4.4 डिग्री, ग्वालियर रीवा में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी-खजुराहो में 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। यदि पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू में 5 डिग्री, कटरा में 3 डिग्री, हिमाचल प्रदेश के शिमला में 3 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, उत्तराखंड के देहरादून में 6.6 डिग्री, नैनीताल में 4.5 डिग्री, और पंजाब के अमृतसर में पारा 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। इस हिसाब से, मध्य प्रदेश के शहरों में पहाड़ी राज्यों से अधिक ठंड है।