MP Weather: अगले 24 घंटों में जबलपुर-बालाघाट समेत 15 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, गरज-चमक की भी आशंका

MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, गुना जैसे जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, भोपाल और सीहोर जैसे इलाकों में भी लगातार बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, और बांधों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन हाई अलर्ट पर है। अशोकनगर जिले में अत्यधिक बारिश के कारण कलेक्टर ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, शिवपुर, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर, पन्ना और दमोह में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, रीवा, सतना, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, मैहर और पांढुर्णा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे राज्य के 282 बांधों में से 199 बांध 90% से अधिक भर चुके हैं। लगातार बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने *हाई अलर्ट* जारी कर दिया है, और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

राजधानी भोपाल में भारी बारिश के अलर्ट के कारण सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इसके साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल में कक्षा 5 तक और सागर, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, मुरैना, और भिंड में कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खराब मौसम के चलते शिवपुरी का दौरा रद्द कर दिया है।

प्रदेश में औसत से 4.9 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बुधवार को राज्य के 28 जिलों में तेज बारिश हुई, जिसके कारण कई बांध और तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं। नदी-नालों के उफान पर होने से दमोह, सागर, बालाघाट, छतरपुर, सिवनी, और शिवपुरी जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।