Mp Weather: पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में आई राहत, ठंडी रातें और तापमान में कमी का दौर जारी, कुछ इलाकों में कोहरा

MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यप्रदेश में मौसम बदल रहा है। इससे रात के ठंडे मौसम में राहत मिल रही है। सोमवार-मंगलवार की रात में 27 शहरों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री से अधिक रहा। दिन में भी कई शहरों में तापमान में गिरावट देखी गई। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह मौसम 5 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद, तेज ठंड की संभावना है।

बता दे कि, मंगलवार को भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया, साथ ही बादल भी छाए रहे। अगले 5 फरवरी तक यही मौसम जारी रहेगा। कुछ इलाकों में हल्का-सा मध्यम कोहरा देखा गया, जैसे कि ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर आदि। यहां दृश्यता 200 से 800 मीटर के बीच रही।

भोपाल में तापमान में 3 दिनों में 2.4 डिग्री की कमी देखी गई। रविवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री, सोमवार को 26.8 डिग्री और मंगलवार को 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट देखी गई।

मंगलवार को पचमढ़ी और ग्वालियर सबसे ठंडे

मंगलवार को पचमढ़ी और ग्वालियर में सबसे ठंडे तापमान रहा। पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और ग्वालियर में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से कम रहा, जबकि उज्जैन में यह 28.5 डिग्री था। रायसेन, शिवपुरी, नौगांव में भी तापमान में कमी देखी गई।

ग्वालियर-पचमढ़ी के साथ ही रायसेन, शिवपुरी, नौगांव, खजुराहो, रीवा आदि में भी सबसे ठंडा तापमान रहा, जो 27 डिग्री से कम रहा। टीकमगढ़, मलाजखंड, गुना, सतना, धार, उमरिया, सागर, सीधी, छिंदवाड़ा, बैतूल, दमोह में भी तापमान 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया। खंडवा और खरगोन में सोमवार को दिन के तापमान में कमी देखी गई, जबकि मंगलवार को यहां तापमान बढ़ गया।