MP Weather: मध्य प्रदेश में कंपाने लगी ठंड, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather: मध्यप्रदेश में इन दिनों ठंड का सितम जारी है। हालांकि कुछ दिनों से प्रदेश भर में बारिश और बूंदाबांदी का दौर देखा जा रहा था। वहीं तापमान की बात करें तो तापमान में गिरावट लोगों को सताने लगी हैं। साथ ही मौसम विभाग ने आज 11 दिसंबर को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में इस सीजन में सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, यह तापमान पचमढ़ी में रिकॉर्ड हुआ है। वहीं आगे बात करें जिलों की तो राजगढ़ में तापमान गिरकर 10.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया इतना ही नहीं दो-तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया। वहीं, अधिकतम तापमान में स्थिरता देखने को मिली। सबसे कम अधिकतम तापमान पचमढ़ी में 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ बालाघाट के मलाजखंड में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

Also Read – इस तरह करें इंटरनेट पर पुरानी तस्वीरों की जांच, पता करें कब और कहां लिया गया था फोटो

इसके अलावा शहडोल और रीवा संभाग में हल्की बूंदाबांदी देखी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें प्रदेश के अन्य जिलों में आसमान साफ हो चुका है और तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। लेकिन उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाएं इस मौसम को जल्द ही पलटने वाली है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाओं से तापमान में तेजी से गिरावट होगी और ठंड की ठिठुरन बढ़ जाएगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन और छिंदवाड़ा में भी तापमान तेजी से गिरा है। रविवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सिंगरौली और सीधी में देर सुबह तक कोहरा दिखाई दिया। वहीं, शहडोल संभाग के जिलों के अलावा नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, रीवा, कटनी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में भी धुंध छाई रही।