MP Weather: मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी, गर्मी से मिली राहत, IMD का अलर्ट जारी

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान के चलते राज्य के कई जिलों में गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार को भी कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई:
•धार: 23 मिमी
•इंदौर: दिनभर में 1 मिमी, बीते 24 घंटे में कुल 4 मिमी
•रतलाम: 7 मिमी
•शिवपुरी: दिनभर 0.4 मिमी, कुल 6 मिमी
•उज्जैन: 0.4 मिमी
•बैतूल: 1.4 मिमी
•गुना: 0.2 मिमी
•मंडला: 0.2 मिमी
•सिवनी: 1 मिमी
तापमान में बड़ी गिरावट:
लगातार बारिश और बादल छाए रहने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। कुछ प्रमुख शहरों में गुरुवार को तापमान इस प्रकार रहा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन जैसे शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ। जबकि बीते सप्ताह यही तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया जा रहा था।
मौसम विभाग का अलर्ट:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गरजने, बिजली गिरने, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी:
भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, मंडला, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, और हरदा जैसे जिले। यहां तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) और वज्रपात की चेतावनी के साथ सतर्कता बरतने की अपील की गई है। फसलों और किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां रबी की कटाई पूरी हो चुकी है और खरीफ की बुआई की तैयारी हो रही है। स्कूल-कॉलेजों में भी गर्मी की छुट्टियों से पहले यह राहत बच्चों और अभिभावकों को सुकून दे रही है। पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी है, खासकर पहाड़ी और हरियाली वाले इलाकों में।