MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी लोगों को गर्मी सता रही है, तो कभी लोग बारिश के चलते ठंडक महसूस कर रहे हैं। वहीं कई कई जिलों में ओलावृष्टि भी लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक बता दें दक्षिण की ओर से आ रही है हवाओं ने प्रदेश भर में ठंडक में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आज से प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग में जारी अलर्ट में कहा है कि कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। आज सागर, अशोकनगर, टीकमगढ़, पश्चिम दमोह, श्योपुर कलां, शिवपुरी, छतरपुर, खजुराहो और जबलपुर, भेड़ाघाट, एपी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
साथ ही पूर्वी दमोह, गुना, कूनो एनपी, विदिशा, उदयगिरि, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, रायसेन, सांची, भीमबेटका, सीहोर, राजगढ़, ग्वालियर,एपी, निवाड़ी, ओरछा, उत्तर छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, दतिया, रतनगढ़, बैतूल, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, बड़वानी, हरदा, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, बैरागढ़ एपी में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 30 जून और 1 जुलाई को प्रदेश की राजधानी भोपाल, गुना, मंदसौर, इंदौर सहित कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके चलते तापमान में गिरावट होगी। वहीं तेज बारिश की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।