MP Weather: मध्य प्रदेश में एक मजबूत मौसमी प्रणाली सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश हो रही है। सोमवार को कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा और मौसम विभाग ने मंगलवार (8 जुलाई) के लिए भी ऐसी ही स्थिति का पूर्वानुमान जारी किया है। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक वर्षा हो सकती है।
इन जिलों में भी हो सकती है भारी बारिश
सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी और उमरिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं भोपाल और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। इन क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
भोपाल में ट्रैफिक जाम, कई इलाकों में जलभराव
राजधानी भोपाल में सोमवार को पूरे दिन रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश होती रही। बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में 3 किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, विशेषकर एमपी नगर से नर्मदापुरम रोड तक। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गांधीसागर डैम में मिले युवकों के शव, सड़कों को भी नुकसान
मंदसौर जिले के गांधीसागर डैम में राजस्थान के दो युवकों के शव मिले हैं, जो कोटा से पिकनिक मनाने आए थे। डिंडौरी के मेहदवानी क्षेत्र की एक नई सड़क भारी बारिश के चलते टूट गई है। यह सड़क तीन साल पहले ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी। अब इस पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
नदियों का उफान और खतरनाक पुल पार
सीहोर जिले में पार्वती और पपनाश नदियां उफान पर हैं। पार्वती नदी के पुल पर पानी बह रहा था, लेकिन एक कार चालक ने लोगों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पुल पार करने की कोशिश की और बीच में ही फंस गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने समय रहते कार सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जलभराव और संपर्क टूटा, बालाघाट के गांव कटे
नर्मदापुरम के इटारसी क्षेत्र में पुलिस थाने और बाजारों में पानी भर गया है। बालाघाट जिले में कई गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश कार्यों में बाधा बन रही है।
बारिश क्यों हो रही है इतनी तेज़? जानिए वैज्ञानिक कारण
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होकर मध्य प्रदेश से गुजर रही है। इसके अलावा हवा के ऊपरी हिस्सों में एक द्रोणिका रेखा (ट्रफ) दक्षिण राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैली है, जो मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। यही सिस्टम पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा का कारण बन रहा है।
तेज हवाओं और बाढ़ जैसे हालात की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसकी वजह से अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडौरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
जिलेवार बारिश के आंकड़े: सिवनी में ढाई इंच पानी
प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। सिवनी जिले में केवल नौ घंटे में ढाई इंच पानी गिर गया। पचमढ़ी और मलाजखंड में सवा इंच, छिंदवाड़ा और शिवपुरी में 1 इंच, नर्मदापुरम और जबलपुर में पौन इंच, जबकि बैतूल में आधा इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई। भोपाल, उज्जैन, मंडला, उमरिया, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास और इंदौर में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।
8 से 11 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान
8 जुलाई (मंगलवार):
नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। वहीं सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया में भारी बारिश की संभावना है।
9 जुलाई (बुधवार):
सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम और बैतूल में अति भारी बारिश का अलर्ट। साथ ही भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, टीकमगढ़, दतिया, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज समेत कई जिलों में भारी बारिश संभावित।
10 जुलाई (गुरुवार):
दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी वर्षा की चेतावनी। वहीं 30 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट के तहत भारी बारिश संभव है।
11 जुलाई (शुक्रवार):
श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।