MP Weather: मध्य प्रदेश में तीखे हुए सूरज के तेवर, पारे ने पकड़ी रफ्तार, तेज धूप ने बढ़ाई गर्मी, अप्रैल में बारिश की संभावना, जानें अपडेट

MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का रुख बदल रहा है। कभी चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है। तो कभी बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। वही एमपी में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। एक बार फिर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। तो बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दमोह में रिकॉर्ड किया गया है।

वही मौसम विभाग ने एक बार फिर राजधानी भोपाल, जबलपुर के साथ कई जिलों के मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही जानकारी के मुताबिक बता दें प्रदेश के कई हिस्सों में 7 अप्रैल को बूंदाबांदी के आसार है। वही मौसम विभाग की मानें तो 6 अप्रैल को भोपाल रायसेन, नर्मदा पुरम, सीहोर मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा रायसेन, खंडवा, हरदा में हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। वही मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बहुत ही ज्यादा होने लगी है। जिसके चलते शहरों में पारा 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। सबसे गर्म दमोह में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वही बात अगर इंदौर की करें तो इंदौर में 38.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश में मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में 7 और 8 अप्रैल से पारा और बढ़ेगा। वहीं इंदौर सहित मालवा क्षेत्र में भी उच्चतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। साथ ही न्यूनतम तापमान में वृद्धि 11 अप्रैल से शुरू हो सकती है। न्यूनतम पारा 25-26 तक जा सकता है।