MP Weather: मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बरकरार, आज झमाझम बरसेंगे मेघा, कई जिलों में बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। वहीं बदलते मौसम की वजह से लोगों को कभी गर्मी तो कभी ठंडक का एहसास हो रहा है। हालाँकि बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन मौसम विभाग कई ज़िलों में बारिश के साथ साथ आँधी तूफ़ान को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। एमपी में साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बरकरार है।

गरुवार को जहां गर्मी का प्रभाव देखा गया, वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हुई है। हालाांकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्य प्रदेश में गुरुवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ पहुंच गया। कई दिनों बाद अधिकतम तापमान में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। देश के कई राज्यों की ओर दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं।

राजधानी भोपाल सहित विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश होगी। इसके साथ ही कई जिलों का तापमान घट रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 10 जून के बीच 21 ज़िलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही इन ज़िलों में भारी बारिश के साथ आंधी तूफ़ान का दौर भी देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को विदिशा और उदयगिरि में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावनाएं हैं। साथ ही सुबह के समय भोपाल, सीहोर, रायसेन, सांची, भीमबेटका, नर्मदापुरम, उत्तरी छिंदवाड़ा और उत्तरी सिवनी में भी बिजली के साथ हल्की आंधी जारी रहेगी। दतिया, सीधी, रीवा, मऊगंज, निवाड़ी, भोपाल, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाहजहांपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, शिवपुर कला, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर और पांढुर्णा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।