MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदलते जा रहा है। मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। जिसके चलते राजधानी भोपाल, दमोह, जबलपुर, मंडला, कटनी, डिण्डोरी सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। साथ ही कई ज़िलों में ओलावृष्टि का असर भी नज़र आ रहा है। वहीं आज भी कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके चलते तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।
हालाँकि तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। बुधवार को 25 से ज़्यादा ज़िलों में बारिश हुई। वही उमरिया, शहडोल, सीधी के अलावा कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। वही मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के लगभग 34 ज़िलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा आने वाले पाँच दिनों में कई ज़िलों में आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
वहीं गुरुवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा। इसके अलावा कई ज़िलों में बिजली की चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी मौसम विभाग ने जतायी है। वही हवा की रफ़्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वही सिवनी, छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, उमरिया में बिजली के साथ भारी बारिश और आँधी तूफ़ान का दौर देखने को मिल सकता है। जबकि कटनी ज़िले में आधी रात में यह स्थिति बन सकती है।
वहीं मौसम विभाग ने बैरागढ़, इंदौर, देवास, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी एवं मैहर में में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावनाएं है। वहीं उज्जैन, खंडवा, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, खरगोन, महेश्वर, सांची, भीमबेटका, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, मंडला, सिंगरौली में बिजली के साथ हल्की आंधी रात्रि के समय में होने की संभावना है।