MP Weather : मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है। मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है। वही बारिश का दौर भी लगातार जारी है। वही मौसम विभाग की मानें तो चार दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि गर्मी पहले से ही काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। वही धूप अभी काफी ज्यादा तेज निकलने लगी है। इसी बीच मौसम लगातार बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो कहीं जिलों में मौसम बदलते हुए नजर आ रहा है। अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। साथ ही 13 और 14 मार्च के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रिय के चलते उत्तरी हिस्से में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है। वही बात अगर बीते दिनों की करें तो जबलपुर में भारी बारिश देखने को मिली है।
साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में क्षोभमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवाई चल रही है। जिसके कारण मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। साथ ही 14 मार्च के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसका प्रभाव कई जिलों पर पड़ने वाला है और इसका प्रभाव बारिश के रूप में कई जिलों पर पड़ेगा। वही 20 मार्च के बाद तापमान बढ़ने के बाद गर्मी होने लगेगी। वहीं मार्च के आखिरी सप्ताह में तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।