MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी यहां पर भारी बारिश हो रही है तो कई पर लगातार ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। वहीं कहीं पर बादल छाने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास अभी भी सता रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। साथ ही छिंदवाड़ा और बैतूल में भी जमकर बारिश के चलते लोगों को ठंड का एहसास फिर से होने लगा है।
वही बात अगर भोपाल, ग्वालियर सहित कई जिलों की करें तो यहां पर कोहरा भी लगातार छाया हुआ है। वहीं कई शहरों में तापमान में भी लगातार बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार यानी आज छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने का अनुमान भी जताया गया है। बात अगर तापमान की करें तो सबसे कम तापमान शिवपुरी जिले में दर्ज किया गया है। यहां पर तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में 17 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से 20 से 21 फरवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और बारिश का सितम लगातार जारी रहेगा। हालांकि कई जिलों में सुबह और रात में हल्की ठंड लोगों को महसूस हो रही है। अगले 24 घंटे में शहडोल, डिंडोरी में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
वहीं आगामी 20 से 21 फरवरी को ग्वालियर चंबल संभाग में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। कभी ठंड तो कभी गर्मी का एहसास सताएगा। फिलहाल हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। लेकिन आने वाले दिनों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश के भोपाल, गुना, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सागर, सतना, टीकमगढ़ सहित कुछ शहरों में रात के तापमान में गिरावट हुई है।