MP Weather: इन 10 जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप में 7 से 9 मई में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की – फुल्की बारिश दिख सकती है। वहीं, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी मिल सकती है। सिक्किम सहित तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

IMD के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई गई है। देशभर में पिछले हफ्ते तेज वर्षा रिकॉर्ड की गई। आने वाले 2 दिनों में उत्तर पूर्व भारत में पृथक पृथक इलाकों में मामूली से मध्यम बारिश के साथ बारिश होने की आशंका बनी हुई है। IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही राजस्थान के नागौर, अजमेर जिलों में बिजली की गरज के साथ तेज बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बिजली गिरने के साथ मामूली बारिश देखने को मिल सकती है। जोधपुर, पाली जिलों के क्षेत्रों मे भी बारिश होगी।

Also Read – इस तरह से मिनटों में कनेक्ट हो जाएगा रेलवे स्टेशन का फ्री वाई-फाई, दनादन होगी डाउनलोडिंग, इस आसान स्टेप को करें फॉलो

IMD ने 6 मई को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Rainfall) होने का पूर्वानुमान जारी किया हैं। वहीं राजस्थान में पृथक- पृथक जगहों पर बिजली, तेज आंधी (Thunderstorm) (हवा की गति 40-50 किमी, प्रति घंटे) और आंधी तूफान के साथ वर्षा हो सकती है। पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात राज्य, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में बिजली और आंधी (30-40 किमी प्रति घंटा की हवा) के साथ आज बरसात होने की आशंका जताई है। IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ केरल और माहे में विभिन्न विभिन्न स्थानों पर आंधी तूफान के साथ चलेगी तेज हवाएं।