MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। बीते एक-दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। यानि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश भी हुई। जिसके चलते मंगलवार को मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 9 जिलों में ओलावृष्टि और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
वहीं प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा। 3 दिन में ओले, तेज हवा और बारिश का दौर लगातार चलता रहेगा और यह दौर खत्म होने का नाम नहीं लेगा। मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है। सोमवार को दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत कई जिलों में ओलावृष्टि हुई तो इसके अलावा नर्मदा पुरम, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने नर्मदा पुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा के अलावा कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम की बदलते मिजाज के चलते तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वही मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में बड़े-बड़े ओले के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।
मौसम विभाग की मानें तो रायसेन, सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सतना, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, हरदा और सागर के अलावा कई जिलों में ओले के साथ भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वही नर्मदा पुरम, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा में तेज जोरदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।