MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता दिख रहा है। कुछ स्थानों पर जहां दिन में गर्मी का अहसास हुआ, वहीं कुछ जिलों में तापमान में गिरावट भी देखी गई। प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने को तैयार है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को हल्की हवाएं चलती रहीं, जिससे मौसम थोड़ा सुहावना रहा। वहीं, भोपाल और इंदौर में रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर, मंगलवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा।
तीखी धूप के कारण पूर्वी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में धूप-छांव की स्थिति के चलते तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में चंबल क्षेत्र के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। बुधवार को दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। भिंड, मुरैना और श्योपुर में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, बुधवार को तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
प्रदेश के प्रमुख स्थानों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में 13.4 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 11, ग्वालियर में 14.3, इंदौर में 16.6, उज्जैन में 15.8, राजगढ़ में 13, जबलपुर में 15.6, रीवा में 14.4, टीकमगढ़ में 12.2 और बालाघाट में 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो मंडला में 34.7, जबलपुर में 33.3, बालाघाट में 30.7, उज्जैन में 30, पचमढ़ी में 28.9, इंदौर में 30.6, ग्वालियर में 26.01, भोपाल में 31.7 और बैतूल में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में कहीं भी घने कोहरे की स्थिति नहीं बनी।