MP Weather: बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश अब थमती नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिससे अब भारी बारिश की संभावना अगले तीन दिनों तक नहीं है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर इलाकों में केवल हल्की फुहारें या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
रविवार को रहेगा साफ आसमान, 23 जुलाई से फिर लौटेगा मानसून
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार यानी 21 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा। 21 और 22 जुलाई को भी भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि, 23 जुलाई से पूर्वी मध्य प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश की शुरुआत हो सकती है। एक नया मानसून ट्रफ और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, लेकिन फिलहाल वह एमपी से काफी दूरी पर है।
अब तक औसत से ज्यादा बरसात, कई जिलों में सामान्य कोटा पूरा
इस सीजन में मध्य प्रदेश में अब तक 20.5 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर जुलाई के इस समय तक 12.3 इंच बारिश अपेक्षित थी। यानी राज्य में 8.2 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। निवाड़ी और टीकमगढ़ जैसे कुछ जिलों में तो मानसून की सामान्य वर्षा की मात्रा पहले ही पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य जिलों में भी 80% से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अभी नहीं है भारी बारिश का खतरा: मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। आने वाले दो दिन – यानी रविवार और सोमवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि, 23 जुलाई से कुछ जिलों में वर्षा की गतिविधियां फिर तेज हो सकती हैं, खासकर पूर्वी क्षेत्रों में। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस या नया सिस्टम अगर ज्यादा सक्रिय होता है, तभी बड़े स्तर पर बारिश की वापसी होगी।
गर्मी बढ़ी, खजुराहो में पारा 35.6 डिग्री पर पहुंचा
बारिश के रुकने के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। शनिवार को खजुराहो का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सीधी में 34.6 डिग्री, सतना में 33.9 डिग्री और मंडला में 33.5 डिग्री तापमान रहा। दतिया, रायसेन और नर्मदापुरम में भी पारा 33 डिग्री पार पहुंच गया।
कुछ जिलों में हल्की बारिश और बिजली चमकने की घटनाएं
हालांकि शनिवार रात के समय बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, राजगढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, बैतूल, मैहर, जबलपुर और कटनी जैसे जिलों में आसमान में बिजली चमकी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे वातावरण में थोड़ी ठंडक बनी रही।