MP Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिलों में आज (5 अगस्त 2025) भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में लगभग 4 इंच तक पानी गिर सकता है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। विभाग ने बताया है कि आगामी चार दिनों तक कोई भी मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं रहेगा, जिससे व्यापक बारिश के आसार कम हैं। हालांकि, रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
अगस्त के दूसरे सप्ताह से लौटेगी तेज बारिश
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होगा, जो पूरे महीने बने रहने की उम्मीद है। यह स्थिति अगस्त के अंत तक बनी रह सकती है। फिलहाल प्रदेश में औसत बारिश 28.6 इंच रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो सामान्य से 47% अधिक है। इससे स्पष्ट है कि इस साल बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो सकता है।
पूर्वी मध्यप्रदेश में जमकर बरसे बादल
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों, विशेषकर जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में अब तक औसतन 51% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम जैसे क्षेत्रों में बारिश सामान्य से 43% अधिक हुई है। गुना सबसे अधिक बारिश वाला जिला बन चुका है, जहां 45.8 इंच पानी गिर चुका है। इसके बाद निवाड़ी (45.1 इंच), मंडला-टीकमगढ़ (44 इंच) और अशोकनगर (42 इंच) का स्थान है।
सोमवार को कहां-कहां हुई बारिश?
दतिया जिले में सोमवार को आधा इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सतना, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर (खजुराहो और नौगांव) सहित कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। हालांकि, इन इलाकों में दिन के तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। रक्षाबंधन के दिन तेज बारिश की संभावना फिलहाल कम बताई जा रही है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में वज्रपात और भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, और खंडवा सहित करीब 40 से अधिक जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति
मध्यप्रदेश के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक मंडला में 33°C दर्ज हुआ। इसके अलावा जबलपुर (32.8°C), श्योपुर (32.4°C), सिवनी (32.2°C) और रतलाम (32°C) में भी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां 18°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा खरगोन (20.2°C), नरसिंहपुर (20.4°C), अमरकंटक (20.7°C) और राजगढ़ (21°C) में भी ठंडक महसूस की गई।
बड़े शहरों में कैसा रहा तापमान
प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों की बात करें तो जबलपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.8°C दर्ज किया गया। इसके बाद उज्जैन (31.5°C), ग्वालियर (31.2°C), भोपाल (31°C) और इंदौर (30.2°C) रहे। यह साफ दर्शाता है कि बारिश की फुहारों के बावजूद कुछ क्षेत्रों में उमस और गर्मी बरकरार है।