MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है। वही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जबलपुर में 15 जून से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
Also Read – MP News : प्रदेश की लाड़ली बहनों को बैंक में न्यूनतम बेलेंस रखना जरूरी नहीं, ये नियम लागू
इसके साथ ही निवाड़ी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और उमरिया जिला में रात का टेंपरेचर तेजी से बढ़ने का अंदेशा जताया गया है। मौसम स्पेशलिस्ट का कहना है कि 20 जून तक ऐसे मौसम से राहत मिलने की आशा नहीं दिख रही। मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, रतलाम, शाजापुर और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं। हालांकि बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश में ज्यादा दिखने के संकेत नहीं हैं।
प्रदेश में सर्वाधिक टेंपरेचर टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। खजुराहो में 42, सीधी में 42.2, उमरिया में 40.9, सतना में 41.5, रीवा में 41.6, नरसिंहपुर में 41, दमोह में 41, खरगोन में 41, शिवपुरी में 40.2, भोपाल में 40.8, ग्वालियर में 40.2, इंदौर में 37.4 डिग्री सेल्सियस कम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।