MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
Also Read – कौनसा लोन है आपके लिए बेहतर, पर्सनल या सिक्योरिटी के बदले लोन, यहां देखें पूरा अपडेट
मौजूदा समय में कम नमी का इलाका उत्तरी छत्तीसगढ़ पर निर्मित हुआ हैं, वहीं साइक्लोनिक हवाओं का चक्र मध्य महाराष्ट्र के मध्य बना हुआ है। इसके अतिरिक्त द्रोणिका रेखा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र की ओर पहुंच रही है, जिससे नमी आ रही है और वर्षा का आगमन हो रहा है। इस वक़्त दक्षिण महाराष्ट्र और दक्षिण झारखंड में भिन्न भिन्न जगहों पर कम नमी के इलाके बने हुए हैं, लेकिन इनका ग्वालियर-चंबल और इंदौर संभाग में अधिक असर नहीं है, गौरतलब हैं कि मानसून की विदाई रेखा गुलमर्ग, धर्मशाला, पंतनगर, इटावा, मुरैना, सवाई-माधोपुर, बाड़मेर से पहुँच रही है।
दरअसल प्रदेश में एक बार पुनः वर्षा के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। MP के 17 जिलों से मानसून फिर से लौट रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, सागर सम्भागों के भिंड, ग्वालियर, दतिया,निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, नीमच मंदसौर,रतलाम, झाबुआ, धार और इंदौर में फिलहाल अभी तूफानी वर्षा हो सकती है। मगर हालात उत्पन्न होने वाले 1-2 दिनों में बदल भी सकती है।
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से निरंतर एक के बाद एक कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में मानसून मध्यप्रदेश से विदाई लेने वाला हैं। प्रदेश के 17 जिलों से मानसून के लौटने का अंदेशा कई दिनों से सामने आ रहा हैं। इन जिलों में बरसात का प्रभाव भी काफी कम देखने को मिल रहा है। यहां वर्षा न होने के चलते इन जिलों में ग्रीष्म का भी जोरदार प्रभाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर ऐसा सतत चलता रहा तो कुछ ही दिनों में हमें भीषण गर्मी से सामना करना पड़ सकता हैं।