MP Weather: उज्जैन समेत इन 27 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी बढ़ने लगी है, लेकिन अब इससे राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जल्द ही बूंदाबांदी हो सकती है। उज्जैन समेत करीब 27 जिलों में हल्की फुहारें पड़ने के आसार हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से कई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाले हैं। इसकी वजह से पूर्वी और उत्तरी हिस्सों, जैसे इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, होली के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे गर्मी में इजाफा देखने को मिल सकता है।

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में सक्रिय है, जबकि एक चक्रवातीय सिस्टम पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में प्रभावी है। इसके असर से मध्य प्रदेश के 27 जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। भोपाल, इंदौर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी में कहीं-कहीं बारिश और वज्रपात हो सकता है। इसके अलावा, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भी बूंदाबांदी या हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल में तापमान गुरुवार की तुलना में 3.5 डिग्री अधिक रहा, जहां गुरुवार को पारा 30.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शुक्रवार को यह बढ़कर 34.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अन्य बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।