MP Weather : मध्य प्रदेश में हाल ही में तेज बारिश का दौर कुछ समय के लिए थम गया है। अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है, और कल 15 अगस्त से मध्यम बारिश भी कम हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगला सिस्टम सक्रिय होने तक प्रदेश में हल्की बारिश जारी रहेगी। आज 14 अगस्त को मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ऐसी है मौसम प्रणाली
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, नारनौल, चुर्क, जमशेदपुर, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। पूर्वी राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होते हुए बांग्लादेश तक द्रोणिका लाइन बनाता है। पश्चिमी बांग्लादेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात सक्रिय है। इसी तरह, दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान, उससे सटे राजस्थान, और गुजरात में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहे हैं, जो मौसम में अस्थिरता का संकेत दे रहे हैं।
आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार सागर, गुना, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि इस दौरान इंदौर, राजधानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सहित कुछ अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
बारिश में मंडला सबसे आगे
इस बार मध्य प्रदेश में मानसून ने अच्छी बारिश दी है। पूरे प्रदेश में बारिश की स्थिति काफी बेहतर रही। खासतौर पर मंडला जिले में इस सीजन सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मंडला में अब तक 41.10 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत 30.36 इंच से काफी ज्यादा है। यह अच्छी बारिश कृषि और जल संसाधनों के लिए लाभदायक साबित हो रही है।