MP Weather : अगले 24 घंटो में मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोंभ का असर भी देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। तो कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे में होगी भारी बारिश

जानकारी के मुताबिक बता दें पिछले तीन दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला। दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर ज्यादा देखा गया है। जिसकी वजह से चंबल, ग्वालियर सहित प्रदेश के 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जिसकी वजह से तापमान में भी बदलाव नजर आएगा। जानकारी के मुताबिक बता दें कई जिलों में हल्की ठंड भी बढ़ गई है। जिसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

वहीं पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में मौसम की बात करें तो यहां दिन का तापमान और भी ज्यादा बढ़ सकता है और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक बता दे भोपाल सहित प्रदेश के 15 शहरों में पर 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। वही सुबह शाम लोगों को मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। दरअसल, लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होता है तो रात में ठंड महसूस होने लगती है।