MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। वही फिलहाल मध्य प्रदेश में मौसम में कोहरे की स्थिति बनी हुई है। कई कई जिलों में घना कोहरा छाने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं कई जिलों में रात के समय और सुबह के समय गहरा कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम देखने को मिल रही है। ऐसे में सुबह के समय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों में बादलों के छाने की और कई दिनों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद एक बार फिर से जनवरी में पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी ठंड देखने को मिलेगी। जिससे तापमान में भी लगातार कमी देखने को मिलेगी। घने कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम हो गई है। जिससे सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही रहने और फ्लाइट्स, ट्रेन भी निर्धारित समय से देरी से पहुंच पा रही है और चल रही है।
ऐसा रहेगा तापमान
वही बात अगर तापमान की करें तो आज इंदौर में न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा। साथ ही आज मौसम की बात कर तो सुबह ठंडा रहेगा और दिन में कुहासा रहेगा। इसके अलावा दिन में ठंड कम रहने के असर है। दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद भी जताई जा रही है। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दे उत्तर भारत पर पश्चिमी विभव बन रहा है। इसी बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ आज रात के तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
इन जिलों में मौसम का हाल
ग्वालियर, छतरपुर, निवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़, मुरैना और भिंड में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं इंदौर, नर्मदा पुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं ज्यादातर शहरों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है।