MP Weather: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओलावृष्टि का रेड अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं सोमवार को भी कई ज़िलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। साथ ही आँधी तूफ़ान का दौर और ओलावृष्टि भी देखी गई। वहीं दोपहर के बाद अचानक अलग अलग स्थानों में बारिश शुरू हुई। वहीं धार में तो ओलावृष्टि के बाद माहौल कश्मीर की तरफ़ बर्फ़ अनुमान बन गया था। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सोमवार को गरज चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिली।

बता दें दिन में तो कई ज़िलों में तेज आँधी तूफ़ान का दौर जारी रहा। फिर बाद में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। वही जानकारी के मुताबिक़ बता दें इंदौर, सिवनी, धार और शाजापुर ज़िलों में अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया। वही बारिश के चलते तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते तापमान न्यूनतम की ओर चला गया है।

धार में सोमवार को ज़बरदस्त ओलावृष्टि हुई। कई जगहों पर 1 फिट से ऊँची परते ओलों की देखने को मिली। वहीं ओलावृष्टि का ऐसा नज़ारा मध्य प्रदेश में कभी भी देखने को नहीं मिला। हालाँकि किसानों को बारिश के चलते एक बहुत ही ज़्यादा चिंता सताने लगी है। किसानों की फ़सलें खेत में खड़ी हुई है। वहीं खरगोन और बुरहानपुर ज़िले में कई कई भारी बारिश हो सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

खरगोन और बुरहानपुर में ओलावृष्टि के साथ वज्रपात और तेज हवाएँ भी चल सकती है। यानी कि देखा जाए तो दोनों ही ज़िलों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएँ भी चल सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बैतूल खंडवा बड़वानी छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में भी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।