MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। 10 मई से राज्य के तीन दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, टीकमगढ़, बालाघाट, विदिशा, रीवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह और सागर जैसे शहरों में भारी बादल छाने के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से यह बदलाव आया है। इसका असर आने वाले दो से तीन दिन तक देखने को मिलेगा। बारिश का यह दौर प्रदेश के कई हिस्सों में राहत लेकर आएगा और गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ सुकून मिलेगा।
बारिश से तापमान में गिरावट की संभावना
लगातार हो रही बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। तेज धूप और लू से परेशान लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है।
भोपाल समेत कई जिलों में अगले 2-3 दिन रहेगा असर
राज्य के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, मंदसौर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, खरगोन, देवास, रतलाम, सीहोर, नीमच, सतना, राजगढ़ और खंडवा में भी गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
प्रशासन हुआ अलर्ट, नदी किनारे के लोग सतर्क रहें
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के प्रशासनिक अमले को सतर्क कर दिया गया है। विशेष रूप से नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।