MP Weather: अगले 24 घंटो में मध्य प्रदेश के इन 12 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। जिसे लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कई जगह पर झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा रीवा संभाग के जिलों में भी जबरदस्त बारिश दर्ज की गई है।

वही मौसम विभाग ने छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह के अलावा कई जगह पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा बात अगर बारिश की करें तो दतिया, अशोक नगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, सतना में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। वही जबलपुर सहित शहडोल संभाग के 12 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है जिसकी वजह से सुबह और शाम दोनों समय ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो रहा है। वही मौसम विभाग ने 12 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। हालांकि पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है।

वहीं कहीं जगह पर ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। जिसके चलते किसानों को चिंता सताने लगी है। बात अगर बीते दिन की करें तो प्रदेश के उमरिया, पन्ना, शहडोल सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई। जिसका सीधा असर फसलों पर देखने को मिला है। देखा जाए तो खेतों में खड़ी सरसों, मटर सहित कई फसलों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। फसल खराब होने का डर किसानों को काफी सता रहा है। जिसके चलते किसान काफी चिंतित होने लगे हैं।