MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश भर में तेज हवा चलने से ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। साथ ही कई जिलों में लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वही आज यानी 5 मार्च को भी छिंदवाड़ा से यूपी सहित कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। वही मौसम विभाग की मानें तो कहीं-कहीं पर तेज रफ्तार हवा भी चलने की संभावना है। साथ ही कहीं जगह पर ओले भी गिर सकते हैं। डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा तेज रफ्तार हवा से भी मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा।
जिसकी वजह से लोगों को ठंड का एहसास सताने लगेगा। प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों को सफर करने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय प्रदेश भर में मटर, सरसों, चना की खेती हो रही है और बारिश इन फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा कर जा रही है। इसके अलावा खेतों में गेहूं की फसल भी खड़ी है जिसके लिए तेज हवा काफी खतरनाक साबित हो रही है। मार्च का महीना आम तौर पर हल्का ठंडा और गर्म रहता है, मगर इस साल मौसम में कुछ अलग प्रकार के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।