MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

Also Read – Aadhar Card : आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने ले रखा है सिम कार्ड? मिनटों में ऐसे करें चेक और बंद, फॉलो करें ये स्टेप्स

दरअसल मौसम विषेशज्ञों के अनुसार कभी जमकर तो कभी न्यून लेकिन वर्षा का चरण लगातार बना रहने वाला हैं। वहीं शनिवार रविवार को जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, समेत रीवा व शहडोल संभागों में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका भी जताई गई हैं। इस बीच छिटपुट इलाकों में तूफानी वर्षा भी हो सकती है।

जहां एक ओर इंद्रदेव से नाराज चल रहे किसान अपना लटका हुआ मुंह लेकर भगवान से बरखा की गुजारिश कर रहे थे। अब उनके फेस पर हंसी देखी जा सकती हैं।दरअसल कल शाम से मेघ हैं कि निरंतर बरसें जा रहे हैं। जिससे प्रदेश के किसानों को भी बड़ी राहत और ख़ुशी मिली है। वहीं अगस्‍त माह के सूखे के कारण सोयाबीन, धान और मक्का की फसल को भरे बर्बादी का भी सामना करना पड़ा था। वहीं इस वर्षा से फसलों को जीवनदान भी मिला हैं।

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास जिले में भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए आरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। दरअसल मौसम विषेशज्ञों के अनुसार कभी जमकर तो कभी न्यून लेकिन वर्षा का चरण लगातार बना रहने वाला हैं। वहीं शनिवार रविवार को जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, समेत रीवा व शहडोल संभागों में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की आशंका भी जताई गई हैं। इस बीच छिटपुट इलाकों में तूफानी वर्षा भी हो सकती है।