MP Weather : मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग लगातार यहाँ पर कई ज़िलों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर 15 ज़िलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। यहाँ पर मौसम का बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही सागर, अशोकनगर और उत्तरी सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने के साथ गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

साथ ही कहीं कहीं जगह पर ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक़ बता दें आँधी चलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज़ रफ़्तार हवाएँ भी चल सकती है। इसके अलावा मंडला, छिन्दवाड़ा, दमोह, शिवपुरी में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश देखने को मिली। सिवनी में ओले भी गिरे। साथ ही राजधानी भोपाल में भी शाम होते होते भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सिवनी, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, बैतूल, शिवपुरी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, शहडोल सहित 22 स्थान में बारिश हुई है।

इसके अलावा आपको बता दें कि 7 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों का मौसम बदल गया है। कई स्थानों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है और ओले भी गिर रहे हैं। रतलाम, इंदौर, जबलपुर, सीहोर जिले में तो झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला है। जबलपुर में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश बारिश हुई। मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है।