MP Weather : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।

दरअसल बीते कुछ दिनों के बीच दक्षिण भारत के कुछ एक भागों में वर्षा हुई है। भारत मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कहीं कहीं बारिश का क्रम बरकरार रहने और उसके बाद वर्षा में मंदी आने की आशंका जताई गई है। इस दौरान, कुछ कुछ और राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की रवानगी के लिए हालात अनुकूल हैं। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बेहद कम भागों से मानसून का कमबैक हो सकता हैं।

Also Read – MP Election 2023: आचार संहिता के प्रतिबंधों में मनेंगे त्योहार, गरबा उत्सव में समय का रखना होगा ध्यान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बेहद कम टेंपरेचर 22 डिग्री और सबसे अधिक टेंपरेचर 35 डिग्री रहेगा। इसी के साथ, लखनऊ में आज सवेरे के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा और दिन के समय बादल बिलकुल सुने और साफ दिखाई देंगे। गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां कम से कम टेंपरेचर 21 डिग्री और सबसे ज्यादा टेंपरेचर 34 डिग्री के आस पास रहेगा। इसी के साथ, गाजियाबाद में आज कोहरा छाए रहेगा।

यहां आगामी दो दिनों के बीच कर्नाटक के कुछ और भागों और तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के अन्य बाकी भागों में बारिश हो सकती है। एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 13 अक्टूबर की अर्धरात्रि से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 14 अक्टूबर से उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों को प्रभावित करने की आशंका जताई गई है। वहीं दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर मामूली से सामान्य वर्षा के साथ भिन्न भिन्न प्लेस पर भारी वर्षा के साथ तूफान आने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार केरल में 13 अक्टूबर तक बरसात की आशंका जताई गई है।