MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
इन दिनों लगातार हो रही शानदार बरसात के अतिरिक्त मौसम विभाग ने बालाघाट, मंडला, सिवनी, मुरैना के अतिरिक्त एक और दो जिलों में तूफानी वृष्टि के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। इसी के साथ तीव्र वृष्टि की वजह से स्थानीय लोगो को सावधान रहने की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। एक ओर बरसात जहां पर धान और सोयाबीन के कृषि के लिए काफी ज्यादा आवश्यक है। वहीं दूसरी ओर वर्षा की वजह से उड़द की फसलों को बेहद ज्यादा क्षति पहुंची हैं।
Also Read – Small Business Idea: 1,000 रुपए किलो तक बिकता है ये फल, हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे करें खेती
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज बुधवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर सामान्य वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं। जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भारी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।
दरअसल मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नई मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई है। जिसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी देखा जाएगा। वहीं इस नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होते ही प्रदेश भर के कई जिलों में बेहतरीन वर्षा होने के आसार जताए गए हैं। आपको बता दें कि इस नई मौसम प्रणाली की वजह से 23 सितंबर तक इसी तरह मौसम के बने रहने की आशंका जताई गई हैं। इसी के साथ आगामी 10-13 दिनों तक प्रदेश में व्यापक वर्षा दर्ज की जाएगी।