MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। कभी यहां पर जबरदस्त बारिश तो कभी आंधी तूफान के चलते मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं सोमवार यानी 19 फरवरी को प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी है। इधर सर्दी का सितम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिसके चलते फरवरी महीने में गर्मी का एहसास कम हो रहा है।
हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड में इजाफा हो जाता है वही मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आज भिंड, मुरैना के अलावा कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। साथ 20 फरवरी को ग्वालियर, चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर भी जारी रहेगा।
बात अगर ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी की करें तो यहां पर भी गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। वही 21 फरवरी को ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि राजधानी भोपाल में भी बादल छाए रहेंगे। वही बात अगर 22 फरवरी की करें तो इस दिन ग्वालियर, मुरैना, दतिया में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वही बात अगर तापमान की करें तो तापमान में भी लगातार बदलाव नजर आ रहा है।