MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। वहीं बदलते मौसम की वजह से लोगों को कभी गर्मी तो कभी ठंड का एहसास हो रहा है। हालाँकि बारिश होने की वजह से लोगों को रात में बहुत ज़्यादा ठंडक महसूस हो रही है। इसी बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन मौसम विभाग कई ज़िलों में बारिश के साथ साथ आँधी तूफ़ान को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 21 अप्रैल के बीच 21 ज़िलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही इन ज़िलों में भारी बारिश के साथ आंधी तूफ़ान का दौर भी देखने को मिल सकता है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं उज्जैन समेत 9 शहरों में दिन के तापमान में लगातार बदलता नज़र आएगा।
वही मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तर भारत में गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। जिसके चलते मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसका असर 19 अप्रैल से प्रदेश में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें 7 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई। वहीं अब 19 अप्रैल से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा और मौसम में लगातार बदलाव होगा।
मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, खंडवा, हरदा, देवास, सिहोर के अलावा कई जगह पर बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। जबकि 20 अप्रैल को बैतुल, छिंदवाड़ा और डिंडौरी में आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं 30 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर के अलावा सिवनी में भारी बारिश के साथ आँधी तूफ़ान और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा।
हालाँकि मौसम विभाग के मुताबिक़ कई ज़िलों में तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसके चलते गर्मी कम हो गई है। वही मौसम विभाग ने आज भोपाल में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग मुताबिक बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। इससे कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।