MP Weather: मध्य प्रदेश के रीवा, सतना सहित इन जिलों में गरज- चमक के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग भोपाल द्वारा बुधवार को जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, सतना, पन्ना और मैहर जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी और शहडोल के कल्याणपुर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पचमढ़ी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि कल्याणपुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह दोनों स्थान फिलहाल प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में कुछ स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो कहीं तेज ठंड का असर दिख रहा है। वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है। इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना अधिक है। इसमें रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, धार, उज्जैन, बड़वानी, खरगौन, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत कई जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है।