MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है।

सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बरसात थमने के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं। वहीं, 4 जुलाई को फिर एक और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह वेदर सिस्टम फिलहाल कितना प्रभावी होगा ये तो आगामी दिनों में ही साफ़ हो पाएगा। साथ ही साथ सी भी आशंका जताई जा रही है कि फिर अफलातून बरसात का सिलसिला प्रारंभ हो सकता है।

Also Read – Aadhar Card: अगर रद्द हो गया है PVC आधार कार्ड तो ना लें टेंशन, UIDAI से मिलेगी मदद

शुक्रवार-शनिवार के बीच दतिया, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, नौगांव, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, खंडवा, उज्जैन, भोपाल, सागर, रायसेन, सतना, उमरिया, सिवनी, रतलाम, खजुराहो, मंडला, धार और जबलपुर में भी बारिश हुई। राजधानी भोपाल में शनिवार को वर्षा नहीं हुई, साधारण धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस का अनुभव हुआ। नरसिंहपुर जिले में सर्वाधिक टेंपरेचर 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबलपुर में 32.7, राजधानी भोपाल में 21.2, ग्वालियर में 32.3, इंदौर में 304 डिग्री सेल्सियस ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई यानी की आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और श्योपुर जिलों में भारी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।