MP Weather : मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में मौसम में निरंतर दवाब होने के कारण छिटपुट वर्षा हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम व तीव्र रफ़्तार से भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अनेक संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल और ग्वालियर चंबल में बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में भी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों तक मौसम में निरंतर वृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। सतत हो रही बारिश की वजह से दिन और रात्रि के टेंपरेचर में बड़ी तीव्रता के साथ गिरावट आई है।
आपको बता दें कि खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में छिटपुट जगहों पर व्यापक वर्षा होने का अंदेशा जताया गया हैं। वहीं कुछ स्थलों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अत्यधिक वर्षा का अनुमान जताया गया है। जिससे कहीं-कहीं बाढ़ का भी खतरा बना हुआ हैं। यदि इसी तरह निरंतर बारिश अपना रौद्र रूप दिखाती रही तो वो दिन दूर नहीं हैं जब कुछ जगह जलमग्न हो जाएगी।
प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा का भयावह चरण अभी तक जारी हैं। जिसके कारण आम लोगो का जनजीवन काफी ज्यादा उथल पुथल हो चूका हैं। वहीं नदियों का जल लेवल काफी हद तक खतरे के निशान के ऊपर बह रहा हैं और इसी के साथ कई सारे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जिसके साथ कई जिलों में आज यानी की सोमवार 18 सितंबर को तूफानी वर्षा के चलते कई विद्यालयों में अवकाश रखने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। उज्जैन में भारी वर्षा की वजह से बड़ी दुर्घटना हो गई। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिक से अधिक जिलों में आक्रामक वर्षा की चेतावनी जारी कर दी हैं। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वृष्टि की आशंका जताई गई है। चलिए जानते हैं जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
मौसम विभाग ने आज यानी की सोमवार को छिंदवाड़ा, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन में व्यापक वर्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में 204.5MM से ज्यादा वर्षा का संदेह जताया गया हैं। आज जबलपुर, अलीराजपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, रायसेन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा और मंदसौर जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में 115. 4 MM से 204.4 MM बारिश की संभावना जाहिर की है।