MP Weather: मध्यप्रदेश में 40 जिलों में आंधी-बारिश का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ मानसून की आहट जल्द!

MP Weather: मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई। सतना, सीधी और सिवनी जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।

शनिवार (24 मई) को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 मई को भोपाल, इंदौर, गुना, उज्जैन, सतना, रीवा, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, श्योपुर, अशोकनगर, नीमच, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसे जोखिम से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तेज हवा की चेतावनी

जबलपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में 60 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन जिलों में लोगों को खुले स्थानों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।

तापमान में भारी गिरावट

प्रदेश के कई जिलों में पारा सामान्य से नीचे चला गया है। मलाजखंड में दिन का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। छिंदवाड़ा में 7.9, रीवा में 7.6 और ग्वालियर में 5.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं शिवपुरी और गुना जैसे स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा, जिससे वहां लू का असर बना हुआ है।

आगे क्या रहेगा मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के चलते यह स्थिति बनी हुई है। 25 मई को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सीधी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर सहित 32 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। हवा की गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

राज्य में मौसमी उतार-चढ़ाव के इस दौर में नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। किसानों, यात्रियों और खुले क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।