MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश, लगा ऑरेंज और येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद प्री-मानसून शुरू हो गया है। प्रदेश में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहि अभी भी लू चल रही है। मौसम विभाग ने आज एमपी के 30 जिलों में बारिश का आशंका बताई है, वहीं 6 जिलों में लू चल सकती है। झाबुआ, धार, नरसिंहपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्ना, सिवनी और मंडला जिलों में तेज आंधी आ सकती है, दूसरी ओर कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 14 जून के बाद मानसून काम हो जाएगा। इस कारण से तेज बारिश के लिए मध्य प्रदेश को और इंतजार करना पड़ेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में दो साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है. इस कारण से दक्षिण इलाके में बारिश और तेज हवा चल सकती है। मानसून के एक्टिव होते ही प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और गरज चमक के साथ बारिश आ सकती है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 15 जून शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश आ सकती है वहीं कई हिस्सों में सिर्फ तेज हवाएं चलेगी। धार, अलीराजपुर, झाबुआ, सीधी, खरगोन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट और मंडला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलान, राजगढ़, शाजापुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में आंधी का येलो अलर्ट बोला है। रीवा, मऊगंज और सिंगरौली में अभी भी लू से लोग परेशान रहेंगे।